मथुरा। वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जिला कारागार में विभिन्न प्रजातियों के पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। देश के एक मात्र महिला फांसी ग्रह के समीप जिलाधिकारी सीपी सिंह ने कदम्ब वरिष्ठ अधीक्षक श्लोक कुमार ने हरसिंगार मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा ने अशोक का पौधा रोपित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कैदियों से आव्हान किया कि वो अपनी खुशहाल जिंदगी जीने के लिए पौधारोपण और उनकी देखभाल का भी कार्य करे। एस एसपी श्लोक कुमार ने कहा कि वृक्ष बचेंगे तो जीवन भी बचेगा।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा ने कहा वर्तमान मौसम में पधारोपण हमारे लिए जीवन दायिनी साबित होता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कारागार अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने अवगत कराया कि आज जिला कारागार प्रांगण में 500 रोपित किए जा रहे हैं। जेल प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक पौधारोपण के अलावा जेल में निरुद्ध कैदियों के लिए अपने परिसर की ही जमीन में अधिकाधिक मात्रा में सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है।
जेलर सुरेंद्र मोहन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह रविन्द्र कुमार करुणेश कुमारी मौजूद रहे।


















Views Today : 10220