मथुरा । भारतीय जनता पार्टी मथुरा महानगर के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने आज जनपद में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का ठीकरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता पर फोड़ दिया है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री जी को मैसेज डाला है कि सीएमओ हटाओ मथुरा बचाओ। फेसबुक पोस्ट पर महानगर अध्यक्ष श्री अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री की सक्रियता से मथुरा छोड़कर अन्य सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटती जा रही है परंतु मथुरा में स्थिति बिल्कुल विपरीत है। उनका कहना है कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई है। सीएमओ पार्टी के नेताओं का फोन नहीं उठाती। उन्होंने सीएमओ ऑफिस को मिलने वाले रेमदेसीविर इंजेक्शन के बारे में कहा है कि कहीं पता नहीं चलता कि वह कहां जा रहे हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल सीएमओ को हटाने की मांग की है।
उनका कहना है कि वह अपने जेष्ठ भ्राता के निधन के कारण घर से वह बाहर नहीं जा सकते वरना वह आज मथुरा आगमन पर मुख्यमंत्री जी को जिले की परेशान जनता की समस्याओं से अवश्य अवगत कराते।