मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा अलीगढ़ आगरा आने का कार्यक्रम जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया है जिसके तहत वह कल गुरुवार को सुबह 9:15 बजे लखनऊ से राजकीय विमान द्वारा आगरा पहुंचेंगे वहां से वह सीधे हेलीकॉप्टर द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। पूर्वान्ह 11:00 बजे कलेक्ट्रेट में कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे उसके पश्चात जे एन यू हॉस्पिटल एएमयू के सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से बैठक करेंगे। दोपहर 1:30 बजे करीब कुछ स्थानों पर संभवत किसी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।
दोपहर 2 बजे करीब मुख्यमंत्री मथुरा में बैटनरी विद्यालय में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। गेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के पश्चात 2:45 बजे करीब मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे तथा फोन से मरीजों से संवाद भी कर सकते हैं।
दुपहर 3:30 बजे करीब शहर के डैंपियर नगर में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से बातचीत तथा निगरानी समितियों से संवाद कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कोरोना मरीजों से संबंधित बैठक को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में रात्रि में ही रंगाई पुताई और सफाई का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर की दीवारों पर पुताई व पूरे परिसर में मुख्य द्वार से लेकर सभागार तक जगह जगह कोडिंग लगाने व सफाई के साथ दीवारों की पुताई कराए जाने का कार्य तेजी से इस समय चल रहा है।
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन वाले सभी मार्ग चमका दिए हैं रात भर और कल मुख्यमंत्री के संभावित स्थलीय निरीक्षण वाले स्थानों की सूरत बदलना तय है। उधर जिलाधिकारी ने सीडीओ सहित दोनों एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट ओर सभी एसडीएम आदि को जनपद के 12 सामुदायिक अस्पतालो का प्रभारी बनाया है। मुख्यमंत्री मथुरा से साय 4 बजे आगरा के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। वे आगरा करीब चार घंटे रुकेंगे उसके बाद राजकीय विमान से लखनऊ रवाना हो जायेंगे।