मथुरा। शुक्रवार को पुष्पांजलि स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर हुई कार्यशाला में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर 5 जून से लेकर 21 जून तक कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी गयी । “विकसित भारत का अमृत काल” थीम पर जिले भर में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण से जुड़े विविध कार्यक्रम होंगे । कार्यशाला में मुख्य अतिथि व जिला प्रभारी अशोक कटारिया मौजूद रहे । एक दिवसीय कार्यशाला में पार्टी के पदाधिकारी, विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, मोर्चों के पदाधिकारी और सोशल मीडिया के पदाधिकारी शामिल रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक कटारिया ने कहा कि देश की जनता ने विकसित भारत स्वाभिमानी भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को पूरा किया है। यह सरकार लगातार 11 वर्ष से जनता की उम्मीदों और विश्वासों पर खरा उतर रही है। 5 जून से 21 जून तक जिले से लेकर मंडल स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान हम केंद्र सरकार की बेमिसाल उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। पर्यावरण दिवस पर अशोक कटारिया ने जिला कार्यालय पर 1 पेड़ लगाया।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डे ने बताया कि 12 से 14 जून तक मंडल स्तर पर संकल्प सभा 15 से 17 जून तक पंचायत स्तर पर चौपाल, आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों का पंजीकरण, 17 से 20 जून योग प्रशिक्षण और 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी के अनुसार मोदी सरकार के 11 साल बेमिसाल की उपलब्धियों को लेकर तीनों विधानसभाओं में घर घर जायेंगे जिले के सभी कार्यकर्ता। संचालन ज़िला महामंत्री अनिल चौधरी ने किया।
कार्यशाला में आर पी सिंह जिला महामंत्री सत्यपाल चौधरी अजय परखम अनिल तरकर हिमांशु रणबीर सिंह सुरेश तरकर महिला मोर्चा अध्यक्ष मुदिता शर्मा सहित मंडलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।