मथुरा। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान की बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के कोऑर्डिनेटर गिरवर शर्मा एवं पूर्व विधायक राजकुमार रावत उपस्थित रहे ।
बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि कोऑर्डिनेटर गिरिवर शर्मा एवं पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी की संगठन सृजन बैठक में कार्यकर्ताओं में जोश और एकजुटता का संचार होगा।
इस बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं को एकजुट करना था। जिला समन्वयक का अभिनंदन किया गया। 20 प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ, पटका और राधा कृष्ण की छवि देकर सम्मान किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने अपने संबोधन में पार्टी की वर्तमान रणनीति और संगठन सृजन कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती ही हमारी सफलता का मूल है । उन्होंने कहा कि संगठनात्मक एकता और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक का सफल संचालन आदित्य तिवारी ने किया।
सेवादल के अध्यक्ष प्रदीप सागर द्वारा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में मनोज गौड़ बनवारी चौधरी कुलदीप चौधरी मुस्लिम कुरैशी, कसान रिजवी अप्रतिम सक्सेना शैलेंद्र चौधरी अजीत सैनी नरेंद्र शर्मा गौरी शंकर यादव त्रिनेत्र मोहन आशीष अग्रवाल श्याम दुबे मनोज कुमार शर्मा डॉ. दीपक आर्य राकेश केके गौतम सुखदेव प्रधान आरती चौधरी संदीप कुमार ज्ञान सिंह चौधरी डॉ. सीएस आनंद जितेंद्र सक्सेना कार्यक्रम में आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।