वृंदावन। नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर नवागत नगर आयुक्त काफी गंभीर है। शुक्रवार को उन्होंने प्रातः काल सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में अभी और सुधार की आवश्यकता है। सभी जनरल सैनेटरी ऑफिसर और मुख्य सफाई निरीक्षक स्वयं सड़क पर खड़े होकर सफाई कार्य को अंजाम दें।
मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त जग प्रवेश का कहना है कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां सुंदर भाव लेकर आते हैं ऐसे में उनको वृंदावन में विशेष साफ-सफाई मिले तो सुखद अनुभूति होगी।
नगर आयुक्त जग प्रवेश शुक्रवार प्रात : 08:30 बजे वृन्दावन नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । उन्होंने सर्वप्रथम विद्यापीठ चौराहा से श्री बांकेबिहारी जी मंदिर तक मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य संतोषजनक न पाये जाने के दृष्टिगत बिहारीपुरा में सफाई का कार्य कर रही संस्था मै. बी.वी.जी. इण्डिया लि. के सफाई कर्मी एवं सुपरवाइजर को डांट लगाई ।
नगर आयुक्त ने प्रेम मंदिर से लेकर छटीकरा तक मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त मार्ग पर सफाई का कार्य कर रही संस्था मै. किंग सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज को भी सफाई कार्य में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने उक्त दोनो संस्था को कड़े निर्देश देते हुये स्पष्ट रूप से कहा कि साफ-सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। वृन्दावन नगर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है। इस हेतु साफ-सफाई के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत न होने पाये।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सी.पी. पाठक जोनल सेनेटरी ऑफिसर महेश चन्द मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेशचन्द निरीक्षक अधिकारी सुभाष उपस्थित रहे।