लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर गुरुवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैव विविधता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आई ए एस एस बी सिंह को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।
इस संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी आई ए एस एस बी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, ब्रज क्षेत्र के जल निकायों / कुंडों और पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील स्थलों के संरक्षण और उनके पुनरुद्धार हेतु सतत् कार्य कर रहा है। मुख्य रूप से किए गए कार्यों का जल निकायों के संरक्षण एवं उनके पुनरुद्धार हेतु योजना गारूणि कुंड, हीराताल कुंड, रावल कुंड, भोई कुंड, बिहार वन कुंड, यक्ष कुंड, ललिता कुंड, नारद कुंड, सौभरी ऋषि कुंड, प्रिया कुंड आदि 10 कुंडो का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्याकरण कार्य किया गया है। जिस पर परिषद द्वारा कुल 4768 लाख रुपया का व्यय किया गया है। कुंडो के पुनरुद्धार के साथ-साथ जल शोधन का कार्य भी ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा सतत् रूप से कराया जा रहा है।