मथुरा। महानगर में अवैध निर्माण पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने कठोर कार्यवाही तेज कर दी है। गुरुवार को वृंदावन गेट पुलिस चौकी के समीप लाल दरवाजा वाटी वाली गली कुंज पर दो मंजिला भवन भूतल पर हाल प्रथम तल पर कमरे बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण करने की शिकायत मिलने पर सहायक अभियंता अशोक चौधरी अवर अभियंता अनिल सिंघल के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गई।
इस संबंध में प्राधिकरण ने मालिक हेमेंद्र गर्ग एवं नीरज गर्ग को पूर्व में नोटिस भी जारी किया था। गोविन्द नगर थाना पुलिस की मौजूदगी में समूचे परिसर को सील कर दिया। प्राधिकरण सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी का कहना है कि अवैध निर्माण किसी भी हाल में नहीं होने दिया जायेगा। आम नागरिकों से अपील है कि बिना नक्शा पास कराये निर्माण न करें।