मथुरा। जिला कारागार में बंदियों के मध्य बीते अप्रैल माह में क्रिकेट चैंपियंस लीग प्रतियोगिता प्रारंभ की गई थी। उक्त लीग में कारागार की विभिन्न बैरकों की कुल 08 टीमें बनाई गई हैं। जिसमें ग्रुप ए में 04 टीमें व ग्रुप बी 04 टीमें हैं। जिनके मध्य कुल 12 लीग मैच एवं 02 सेमीफाइनल मैच खेले गए। सेमीफाइनल में विजयी टीमों नाइट राइडर्स एवं कैपिटल्स के मध्य बुधवार सायंकाल फाइनल मैच खेला गया।
फाइनल मैच का शुभारम्भ जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग द्वारा टॉस करके किया गया जिसमें नाइट राइडर्स की टीम विजई हुई। फाइनल मैच को रोटरी क्लब द्वारा स्पॉन्सर किया गया उनके द्वारा खिलाड़ियों के लिए ट्रॉफी,मेडल टी शर्ट,कैप आदि उपलब्ध कराई गई। उक्त मैच में मेन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ दी सीरीज कौशल रहे। मैच में पर्पल कैप पंकज को एवं ऑरेंज कैप भूरा को मिली। “आज की इस दीवारों से घिरी ज़िंदगी में, कुछ पल ऐसे आए हैं जो आज़ादी का एहसास देंगे। ये सिर्फ एक फाइनल मैच नहीं, ये उम्मीदों की जीत है, आत्मविश्वास की रेस है। मैदान वही है, लेकिन खिलाड़ी बदले हुए हैं—आज हर रन, हर कैच, हर जीत… खुद को फिर से साबित करने की एक कोशिश है!” उक्त अवसर पर कारापाल सुशील कुमार वर्मा उपकारपाल रवीन्द्र कुमार दुर्गेश प्रताप सिंह अनूप कुमार व अन्य कारागार कार्मिक उपस्थित रहे ।