डीएम व विधायक कारिंदा सिंह ने किया अभियान का शुभारंभ
14 केंद्रों पर 18 वर्ष से ऊपर के युवा वर्ग में टीका लगवाने को सुबह से ही लग गई थी कतारें
18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए टीकाकरण को अलग-अलग केन्द्र
मथुरा। युवा वर्ग में कोविड -19 के टीकाकरण का इंतजार सोमवार को खत्म हो गया । जनपद में सोमवार से 14 केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया। शहर के पुराने बस स्टैंड के समीप झींगुर पुरा स्वास्थ्य केंद्र और जिला महिला अस्पताल तथा वृंदावन में भीड़ का दबाव अधिक दिखाई दिया वैक्सीन लगवाने को आतुर लोग मास्क तो लगाएं दिखाई दिए परंतु 2 गज की दूरी का अभाव रहा। कुछ अस्पतालों पर लंबी-लंबी कतार देखी गई यही हाल कमोबेश ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों पर रहा। प्रातः 9 बजे से ही वैक्सीन लगना शुरू हो गई थी।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने फीता काटकर यह अभियान शुभारंभ किया जबकि गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक कारिंदा सिंह ने चिकित्सकों के पटुका पहनाकर यह शुभारंभ किया। ज्यादातर वैक्सीनेशन केंद्रों पर युवाओं में कतार लग गई। उनमें एक उत्साह का सा माहौल था।
एसीएमओ डॉ. राजीव गुप्ता के मुताबिक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोमवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया। जनपद के 14 केंद्रों पर शनिवार तक टीकाकरण किया जाएगा। रोजाना तीन से चार हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य है।
रविवार को स्थिति यह हो गई कि पंजीयन की साइट खोलने के 2 घंटे के अंदर ही पूरे पंजीयन कर लिए गए। आज उन्हीं लोगों का टीकाकरण किया गया जिनका पहले अप्वॉइंटमेंट मिल चुका था। जिन लोगों को अभी पंजीकरण नहीं हुआ है वे अगले दिन का अप्वॉइंटमेंट बुक कर सकते है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए पहले से ही अलग व्यवस्था है। उन्होने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली डोज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी किया गया है।
सीएमओ डॉ रचना गुप्ता ने बताया कि अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण की पहली डोज लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। जबकि जिन लोगों को दूसरी डोज लगवानी है, उन्हें कोई रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। वे अपना कार्ड लेकर टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपने टीकाकरण की दूसरी डोज लगवा सकते हैं।