यूपी में 9 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, बी.चन्द्रकला सचिव महिला कल्याण विभाग बनी

लखनऊ। शासन ने नौ आईएएस अधिकारियों का सोमवार रात तबादला कर दिया। इनमें पीएन सिंह को गन्ना आयुक्त के पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। बी.चन्द्रकला को पंचायती राज विभाग के सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है। अमित कुमार सिंह को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है।

 

 

नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
समीर वर्मा सचिव, समाज कल्याण विभाग महानिरीक्षक निबंधन
भूपेन्द्र एस चौधरी सचिव, लोक निर्माण विभाग आयुक्त खाद्य व रसद
डा.हीरा लाल स्टेट नोडल आफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आयुक्त व निबंधक, सहकारी समितियां
नवीन कुमार जीएस सचिव, सिंचाई विभाग वर्तमान पद के साथ स्टेट नोडल आफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अतिरिक्त प्रभार
प्रमोद कुमार उपाध्याय सचिव, भू-संदपा विनियमक प्राधिकरण (रेरा) आयुक्त, गन्ना
प्रभु एन सिंह आयुक्त, गन्ना प्रतीक्षारत
वैभव श्रीवास्तव सचिव, गृह विभाग प्रबंध निदेशक, पीसीडीएफ
बी.चन्द्रकला सचिव, महिला कल्याण विभाग व पंचायती राज विभाग सचिव, महिला कल्याण विभाग
अमित कुमार सिंह विशेष सचिव, नगर विकास विभाग व संयुक्त प्रबंध निदेशक जन निगम (नगरीय) निदेशक, पंचायती राज
Next Post
  • Trending
  • Comments
  • Latest

Recent News