आज हमारा देश कोराना संक्रमित बीमारी के दौर से गुजर रहा है सरकार हमको इस भयावह वीमारी से बचाने की भरकर कोशिश कर रही है इस बीमारी से बचाब के छात्र छात्राओं शिक्षण संस्थानों स्कूल कालेज बन्द करवा दिए सभी परीक्षाएं भी रद्द करवा दी गयी पूरे उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन लगा दिया गया जिससे देश की जनता को इस महामारी से से बचाया जा सकें मरीजों से अस्पताल भरे पड़े है मरीजो को जगह नही पा मिल रही है।
हजारों की संख्या में मरीज दम तोड़ रहे है प्रदेश सरकार इस महामारी से बचाब के लिए प्रयत्नशील है बीमारी से बचाब के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर वेक्सीनेशन टीके लगवाए जा रहे है इस समय हमे और हमारे अभिभावकों को कोराना संक्रमित वीमारी से बचाने के लिए अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है उनके खान पान रहन सहन के साथ साथ बच्चों को घर से वाहर न निकलने दे अगर वाहर जाएं तो मुह पर मास्क लगाकर उचित दूरी बनाकर रहे भीड़- भाड़ बाले स्थान पर जाने से बचें अगर किसी को सर्दी जुखाम या बुखार की समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर इलाज करवाये। वाहर से वापिस घर आने पर अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह साफ करें हाथों को बार बार सेनेटाइज करते रहे सरकार द्वारा कोविड 19 के नियमो का पालन करते रहे जिससे आपका परिवार इस संक्रमित बीमारी से बचा रहे । दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।
– शिखा मिश्रा शिक्षिका – राया (मथुरा)