मथुरा । प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने जनपद में कोविड-19 को लेकर की जा रही सरकारी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि रेमडेसिवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की मात्रा में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सोमवार को यमुना एक्सप्रेस होते हुए नोएडा जाते समय स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जैकी कुछ देर के लिए मांट टोल प्लाजा से पहले सर्विस लेन पर बने एक रेस्टोरेंट पर रुके।
उन्होंने जनपद के कोरोना नोडल अधिकारी/ संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य आगरा मंडल डॉ रविंद्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता से कोरोना को लेकर की जा रही हो व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सीएमओ ने उनको ऑक्सीजन बेड अस्पताल आवश्यक दवाओं के स्टाक में रहने की जानकारी दी । इस दौरान रेमडेसिवर इंजेक्शन की संख्या बढ़ाने के लिए मंत्री ने आश्वासन दिया ।
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा के समय में आम मानव को सुरक्षित रखने के दायित्व में कहीं कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मथुरा के लिए जिस चीज की आवश्यकता है उसका तत्काल प्रस्ताव भेजें तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा। वार्ता के समय नोडल अधिकारी डॉ भूदेव सिंह उपस्थित थे।