पुलिस लाइन में मौजूद रहा आला अधिकारियों का अमला
पुष्पेंद्र सोनी
कासगंज। मंगलवार की देर रात्रि दबिश के दौरान पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर मारा पीटा के मामले में मृत सिपाही देवेंद्र सिंह को बुधवार की दोपहर अंत्य परीक्षण के बाद पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान मौजूद लोगों की आंखे नम दिखाई दी।
इस विदाई में पुलिस के आला अधिकारी एवं जिले के आला अफसर मौजूद रहे। राजकीय सम्मान के साथ हुए इस विदाई में जनपद के समाजसेवी एवं क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे। विदाई के उपरांत मृतक सिपाही देवेंद्र सिंह के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया जो आगरा के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर एडीजे अजय आनंद, आईजी पीयूष मोर्डिया जिलाधिकारी सीपी सिंह पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा के अलावा तमाम विभागीय अधिकारी की मौजूदगी रही।