मैनपुरी। कासगंज में शराब माफिया द्वारा सिपाही की हत्या और दारोगा के गंभीर रूप से घायल होने के बाद योगी सरकार ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कस दिया है। प्रदेश के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कासगंज पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी मंत्री ने कहा कि घटना के बाद एक शराब माफिया का एनकाउंटर हुआ है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द होगी। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। सिपाही के परिजनों को मुख्यमंत्री की ओर से 50 लाख की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर दी गई है।
आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि घटना घटना बेहद हैरान करने वाली है। उत्तर प्रदेश सरकार शराब माफिया तंत्र को नेस्तनाबूद करने के लिए लंबे समय से काम कर रही है। इस अभियान में यूपी पुलिस ने एक हद तक सफलता भी हासिल की है। जो कुछ लोग बचे हैं उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि घटना में सिपाही की हत्या हो गई। वह सिपाही के परिवारीजनों के साथ है। पूरे परिवार को सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाई जाएगी। जो दरोगा घायल हैं उनकी भी पूरी मदद होगी। उन्होंने घटना पर गहरा दु:ख जताया और कहा कि यूपी से शराब माफिया का नेटवर्क काफी हद तक नेस्तनाबूद कर दिया गया है। जो कुछ भी बाकी है वो जल्द से जल्द खत्म हो जाएगा।
Very nice info and straight to the point. I don’t know if this is actually the best place to ask but do you people
have any thoughts on where to hire some professional writers?
Thank you 🙂 Najlepsze escape roomy
Really excellent info can be found on web site.?