मथुरा। महाराणा प्रताप की 481वी जयन्ती बृज मंडल क्षत्रिय राजपूत सभा उ. प्र. ने रविवार 9 मई को बृज मंडल क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठा. मुकेश सिंह सिकरवार व प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. दिवाकर सिंह राजपूत के नेतत्व में कोविड़ -19 महामारी के कारण देश हित में वर्चुअल मीटिंग करके मनाई । सोशल मीडिया के माध्यम से महाराणा प्रताप जी के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके जीवन भर के किये गए संघर्ष पर प्रकाश डाला, साथ ही संकल्प लिया कि इस महामारी के समय समाज के हर जरूरतमंद की धन दवाई से मदद की जाये व जो लोग इस संकट के समय काला बाजारी मुनाफाखोरी में लिप्त हैं उनको कानून की नजर में लाये तथा जो अस्पताल या चिकित्सक इलाज में आनाकानी करे उनको भी राजफाश किया जाए।
वर्चुअल मीटिंग में ओम प्रकाश दारोगा विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह विष्णू ठाकुर चेतन सिकरवार पवन ठाकुर महामंत्री ओमवीर सिंह सुरेन्द्र सिसोदिया अंरीश ठाकुर डॉ. नवल सिंह पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिसौदिया इत्यादि पदाधिकारियों ने समाज हित में अपने विचार व्यक्त किये ।