सदर चैंपियन टॉफी में सोनेट ने राका इलेवन को हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
मथुरा । शहर के सदर बाजार स्पोर्ट्स एसोसिशन द्वारा एनसीसी मैदान पर आयोजित सदर चैंपियन ट्रॉफी 2021 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में सोनेट क्लब ने राका इलेवन को 42 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
इससे पहले टूर्नामेंट का रंगारंग उद्धघाटन उ प्र सरकार के दुग्ध और पशुधन विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने गणेश वंदना और सफेद कबूतर उड़ाकर किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और इसके लिए खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेलने से समाज और राष्ट्र दोनों का सम्मान बढ़ता है।
टॉस राका इलेवन के कप्तान राका चतुर्वेदी ने जीता और पहले गैंदवाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनेट क्लब के लोकेश चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 रन की पारी खेलते हुए टीम को 137 रन के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। बाद में खेलते हुए राका इलेवन की पूरी टीम लडख़ड़ाती रही और पूरी टीम मात्र 97 रन बनाकर आउट हो गयी, सोनेट के तेज गेंदबाज कैलाश को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अम्पायरिंग मनोज यादव और प्रमोद यादव ने की और स्कोरिंग वोमनेश की,कमेंटेटर आकाश रहे।
इस दौरान नरदेव चौधरी,मनोज फौजदार, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोलानाथ यादव,पार्षद रवि यादव,अंशुल यादव,आईजेयू अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज,राधेलाल यादव,सभासद संजय यादव, नेहरू पंडित ,विनोद यादव,सतीश यादव,मोहन मीना,सुनील यादव ,गौरव आदि मौजूद रहे।