मथुरा। जनपद में कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार के लिए जिला प्रशासन भरसक प्रयत्नशील है जिसके चलते चंद दिनों में ही मथुरा रिफाइनरी से पोषित स्वर्ण जयंती अस्पताल में 104 ऑक्सीजन बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार हो गया है। कल 10 मई सोमवार से अस्पताल मरीजों को भर्ती करना प्रारंभ कर देगा। इसका पूरा श्रेय कहा जाए तो जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और युवा आईएएस अधिकारी मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा को जाता है जिन्होंने मात्र 15 दिन के समय में करीब एक दर्जन बार स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाया है। रविवार दुपहर जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त ने अस्पताल प्रबन्धन के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए है।
इस संबंध में नगर आयुक्त अनुनय झा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश थे कि मथुरा में शीघ्र ही कम से कम 100 बेड का आक्सीजन युक्त अस्पताल का तैयार किया जाए जिस के क्रम में स्वण जयंती अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। 10 मई से मरीजों को यहां भर्ती करने का क्रम शुरू हो जाएगा कोविड केयर सेंटर पर भर्ती मरीज के एक तीमारदार को एंट्री पास दिया जायेगा तीमारदारों को अपने मरीज के बारे में जानकारी करने के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया जा रहा है। इसके अलावा अस्पताल में दवाई पैथोलॉजी एक्स-रे आदि की सुविधा मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर में आवश्यकतानुसार चिकित्सक कंपाउंडर नर्स वार्ड बॉय एवं स्वच्छता कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। व्यवस्थाओं के लिए सेंटर पर मजिस्ट्रेट एवं नोडल डॉक्टर नामित किए गए हैं।