मथुरा। नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे दो दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान अंतर्गत रविवार को नवीन सम्मिलित ग्राम मुकुन्दपुर, वार्ड-37 सलेमपुर एवं वार्ड सं. 09 मे नौगांव क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान कें दौरान सफाई, एन्टीलार्वा का छिड़काव किया गया।
महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु एवं नगर आयुक्त अनुनय झा ने निरीक्षण के दौरान सलेमपुर क्षेत्र में वाल्मीकि बस्ती की क्षतिग्रस्त सडक का दो दिन में स्टीमेट प्रस्तुत किये जाने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया । साथ ही नौगांव एवं सलेमपुर क्षेत्र की पोखर की सफाई के निर्देश दिए ।
नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि नवीन सम्मिलित मुकुन्दपुर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था हेतु रोस्टर तैयार कराया जाये, रोस्टर के अनुसार नाला-नाली की सफाई का कार्य प्रत्येक सप्ताह कराया जाये।
निरीक्षण के दौरान विपिन कुमार स्वच्छता निरीक्षक एवं क्षेत्रीय सफाई पर्यवेक्षक व अभियान से सम्बन्धित टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे।