लोगों ने इंडिया मार्ट कम्पनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर की कार्यवाही की मांग
गोवर्धन। करोड़ों श्रद्धालु भक्तों के आस्था का केंद्र गोवर्धन गिरिराज पर्वत की शिलाओं की ऑनलाइन बिक्री का इंडिया मार्ट पर मैसेज देखकर गोवर्धन तलहटी के लोगों एवं साधु-संतों की भावनाएं भड़क गई और जिसने सुना और देखा उन लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। रविवार सुबह सैकड़ों की संख्या में स्थानीय व राजनीतिक लोग गोवर्धन थाने पहुंच गए और थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी करते हुए इंडिया मार्ट कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।
शनिवार शाम को फेसबुक पर पड़े मैसेज में इंडिया मार्ट कम्पनी ने ऑनलाइन बेेेवसाइट पर लक्ष्मी डिवाइन आर्टिकल स्टोर्स चेन्नई द्वारा नेचुरल गिरिराज शिला बताते हुए 5,175 रुपये बिक्री का मैसेज वायरल किया गया है। इंडिया मार्ट कम्पनी के मैसेज से गोवर्धन क्षेत्र के लोगों ने आपत्ति जताते हुए थाने में कम्पनी के खिलाफ नारेवाजी कर विरोध जताया। इंडिया मार्ट कम्पनी के खिलाफ धीरज कौशिक दीपक कौशिक निवासी महमदपुर केशब मुखिया गोवर्धन ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। इस अवसर पर समाजसेवी मनीष लम्बरदार भाजपा मंडल अध्यक्ष परशुराम नेत्रराज सिंह हरेकृष्ण राघव सुशील अग्रवाल, अमित अग्रवाल कान्हा मुखिया प्रदीप चौधरी कृष्ण मुरारी शेखर मुखिया करन सिंह आदि उपस्थित रहे।