दर्जनों स्थान पर मकान-दुकान क्षतिग्रस्त, सैकड़ो पेड़ गिरे, चहुओर जल भराव
मथुरा। पिछले 24 घंटे से लगातार पड़ रही बारिश से जगजीवन ठहर सा गया है। चहुंओर जल भराव की स्थिति बन गई है। बृजवासियों का कहना है कि इस तरह की बारिश बरसों बाद देखने को मिली है। जिला प्रशासन ने स्कूल विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों की निकासी के रास्ते बंद हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश से मथुरा जिले में बड़ी संख्या में लोगों के घर दुकानों को क्षति पहुंची है वहीं पेड़ गिरने से भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। सबसे बुरी स्थिति ग्रामीण क्षेत्र की है जहां घरों में लोगों के पानी घुस गया है। खेतों में पानी पूरी तरह का भरा हुआ है। लोगों के कच्चे मकान गिर गए हैं। उन में रहने वाले लोग खाने के लिए मोहताज हो गए हैं।
भाजपा नेता युवराज ठाकुर के अनुसार गोवर्धन होटल के पास दिल्ली की ओर से आने वाली हाईवे की सड़क क्षतिग्रस्त होने से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में जहां सभी रास्तों पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है हाईवे पर भारी जाम लगा हुआ है।
कल से हो रही लगातार बारिश से शहर में होने वाले जल भराव के निदान हेतु नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा जल भराव वाले स्थलों पर स्वयं उपस्थित होकर नगर निगम के सभी संबंधित अधिकारी तथा जलकल विभाग के सभी अभियानताओं के माध्यम से जल निकासी का कार्य कराया जा रहा है। सभी अंडर पास के नीचे हो रहे जल भराव के दृष्टिगत वाहनों को अंडर पास के नीचे जाने से रोके जाने हेतु पंप सेट को पूर्ण क्षमता से चलाए रखने हेतु अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
राया कस्बा स्थित श्री मनकामेश्वरी इंटर कॉलेज में अति वृष्टि के कारण विद्यालय की छत गिरने से बड़ा हादसा होने से बच गया।
मथुरा वृंदावन क्षेत्र में नगर निगम की टीमें जल भराव की समस्या से जूझ रही है परंतु लगातार बारिश के कारण उनको सफलता नहीं मिल पा रही है। महानगर के रूपम सिनेमा पर एक साइड की दीवार ढह जाने से एक व्यक्ति चुटेल गया वही कई ढकेल उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई है। लगातार बारिश होने के कारण सरकारी कर्मचारी भी जहां अपने दफ्तरों में नहीं पहुंच पाए वही अधिकांश क्षेत्रों में बाजार बंद पड़े हुए हैं। बाजारों में कचौड़ी जलेबी वालों की दुकान अवश्य खुली हुई देखी गई है। बुधवार पूरे दिन रुक रुक कर हुई बारिश और बीती रात्रि लगातार हो रही बारिश से समूचे ब्रज क्षेत्र में जनजीवन ठप्प हो गया है। मुख्य मार्गों पर जल भराव रहने से हालात हालत खराब हो चले हैं। बारिश के चलते लोग घरों में ही कैद है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी 2 दिन और बारिश की स्थिति इसी तरह बरकरार रहेगी। बारिश के चलते रात पर बिजली सप्लाई नहीं रहने से लोगों के घर के इनवर्टर बोल गए हैं। तेज हवा और आंधी चलने के कारण जगह पेड़ टूटने की खबर है। टैंक चौराहे से एसएसपी आवास तक कई बड़े पेड़ धराशाई हो गए उधर बीएसए कॉलेज रोड पर भी पेड़ गिर गया जिसे नगर निगम की टीम ने जेसीबी से हटाकर सड़क मार्ग को साफ किया। कल से लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण लोगों को किसी प्रकार की जल भराव को लेकर असुविधा न हो इस हेतु नगर निगम के अधिकारीगण टीम के साथ समस्त क्षेत्र का निरंतर भ्रमण कर रहे है। साथ ही जल निकासी हेतु पंप सेट भी पूर्ण रूप से क्रियाशील है। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एवं गैराज गोदाम प्रभारी राजेश यादव के साथ साथ नए बस स्टैंड अंडरपास पर जल भराव समस्या के निस्तारण में लगे हुए देखे गए ।
तेज बारिश पड़ने से मकान की दीवाल ढही , बाल बाल बचे लोग
राया ( राजपथ मथुरा व्यूरो/ मनोज वार्ष्णेय ) थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत नीमगांव रोड गांव जोगपुरा में गुरुवार की सुबह तीन बजे एक मकान की दीवाल भरभरा कर गिर पड़ी । वारिश के दौरान परिजन अंदर कमरे में सो रहे थे अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। मकान स्वामी बनी सिंह ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है वह मजदूरी कर घर का पालन पोषण करते है। बुधवार सुबह से पड़ रही बारिश के दौरान उनके बरामदे की दीवाल आज सुबह भरभरा कर गिर पड़ी। उस समय उनकी पत्नी पुत्र पुत्री सभी लोग अंदर के कमरे में सोये हुए थे। दीवाल गिरने से बरामदे में रखे घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी होते ही सुबह ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी।
जनपद में लगातार 24 घण्टे से पड़ रही वारिश के दौरान मांट मार्ग पर एक पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। गनीमत रही इस दौरान कोई वाहन उस समय सड़क पर नही था। पेड़ गिरने से सड़क पर आवागमन बंद हो गया जिसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगो के सहयोग से मार्ग से पेड़ को हटवाया और मार्ग सुचारू करवाया।
चौमुहां के गांव बसई बुजुर्ग में दीवार गिरने से 15 भेड़-बकरियों की हुई मौत
किसान का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, मुआवजे की लगाई गुहार
चौमुहां। जनपद मथुरा में लगातार हो रही बरसात बेजुबान जानवरों पर भारी पड़ गई। बरसात के कारण चौमुहां के एक गांव में एक किसान की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार ने नीचे 15 भेड़ और बकरियां दबकर मर गई। पीड़ित किसान ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है।
चौमुहां ब्लॉक के गांव बसई बुजुर्ग में लगातार हो रही बरसात से किसान श्रीचंद के बाड़े की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। बाड़े में रह रही 15 भेड़-बकरियों की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई। सुबह भेड़-बकरियों को मरा हुआ देखकर श्रीचंद का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। श्रीचंद का कहना था कि उसकी 15 भेड़-बकरियां और उनके बच्चों की दीवार के नीचे दबकर मर गई है। वह इन्हीं भेड़-बकरियों के सहारे से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। दैवीय आपदा ने उसका सबकुछ खत्म कर दिया है। वह अब अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे कर पाएगा। पीड़ित श्रीचंद ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना शेरगढ़ पुलिस एवं चौमुहां पशु चिकित्सा अधिकारी को दी। सूचना पर पहुचीं शेरगढ़ पुलिस ने घायल हुए भेड़ बकरियों को दीवार के नीचे से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वही सूचना के कई घटों बाद तक भी पशु चिकित्सक घटना स्थल पर नहीं पहुचें जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला।