मथुरा। कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिये रेमडेसिविर इंजैक्शन अब मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से मात्र 1800/- रूपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिये धनराशि रेडक्रॉस सोसायटी के खाते में जमा करानी होगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता के अनुसार शासन न रेमडेसिविर इंजैक्शन के लिये नई गाइड लाइन जारी की है जिसके अंतर्गत मथुरा के पांच कोविड अस्पताल नयति, केडी, केएम, रामकृष्ण मिशन, लाइफ लाइन में भर्ती मरीजों को सीएमओ कार्यालय से 1800/- रूपये में उक्त इंजैक्शन दिया जायेगा। एक मरीज को अधिकतम तीन इंजैक्शन दिये जायेंगे। इंजैक्शन लेने के लिये उनको कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, चिकित्सक का पर्चा, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और फोन नम्बर कार्यालय के स्टोर रूम में देना होगा। शनिवार से ही यह सुविधा शुरू कर दी गई है।
ज्ञात रहे कि अब तक फिजिशियन डॉ. आशीष गोपाल की फार्मेसी से लोगों को इंजैक्शन उपलब्ध हो रहा था लेकिन सरकार ने रेमडेसिविर इंजैक्शन बनाने वाली कम्पनियों को निजी बैण्डर को बेचने की रोक लगाने से व्यवस्था समाप्त कर दी है। सरकार ने कहा कि इंजैक्शन केवल राज्य सरकारों को ही उपलब्ध कराये जायेंगे। राज्य सरकार एल-2 अस्पतालों में भर्ती मरीजों को इंजैक्शन देंगी। हाईवे प्लाजा के समीप स्थित इस फार्मेसी से अब तक 360 इंजैक्शन बेचे गये है। कम्पनी ने अब इंजैक्शन देने पर रोक लगा दी है।