मथुरा। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के संदर्भ में अग्र वाटिका पर एक बैठक हुई जिसमें तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति के मंत्री कृष्ण मुरारी सर्राफ नेताजी ने श्री अग्रसेन जयंती में शोभा यात्रा किए जाने वाले स्वागत के लिए सभी से सुझाव मांगे। शंकर लाल को श्री तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति की ओर से मुख्य जयंती संयोजक राजीव मित्तल सोनू को मुख्य मीडिया प्रभारी और पंकज गर्ग को पुष्पांजलि संयोजक बनाया गया। पूर्व की भांति श्री तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला में और भी भव्यता से ध्वजारोहण, पुष्पांजलि, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हवन का आयोजन 3 अक्टूबर को किया जाएगा पिछले वर्ष की तरह दीपदान का कार्यक्रम श्री महाराजा अग्रसेन घाट यमुना पार पर ही होना निश्चित हुआ।
बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी जयंती प्रसाद अग्रवाल द्वारा कहा गया कि राजकुमार चयन प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी होनी चाहिए समाज के सभी बच्चे अपने है किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से अग्रवाल सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक बंसल प्रधान मंत्री सुभाष चन्द्र अग्रवाल सिक्का वाले श्री तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति के पूर्व अध्यक्ष महेश बंसल बांके लाल शिवकुमार अग्रवाल मुकेश गर्ग कोसी वाले संदीप अडूकी अतुल हार्डवेयर विभोर सदर वाले अभिषेक सिंघल अमन अग्रवाल आशीष गर्ग सुपारी वाले गिरीश कुमार कपिल अग्रवाल महेश गर्ग मुकुल मित्तल साड़ी वाले पराग अग्रवाल राजकुमार गोयल रवि अग्रवाल रोहित कुमार बिंदल संचित अग्रवाल सौरव अग्रवाल तरंग अग्रवाल हाथी वाले विजय गोयल प्रवीण राशन वाले किशोर मित्तल गौरहरी सोनू राजेंद्र अग्रवाल गली मेघा सुरेश ठेकेदार विनोद सिंघल पंकज चौधरी एव काफी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित रहे।
समिति के अध्यक्ष हरि ओम अग्रवाल मांट वाले ने आभार व्यक्त किया । सहभोज के आतिथ्यकर्ता अश्विन खोआ वाले एवं अनुराग सिंघल रहे।