मथुरा। भारतीय किसान यूनियन सुनील ने जिलाध्यक्ष थान सिंह पहलवान के नेतृत्व में किसानों की समस्या को लेकर मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
प्रदेश सचिव सुनील चौधरी जनसेवक ने बताया ज्ञापन में टीन शेड एवं जलभराव की समस्या, मंडी में बारिश के समय अनाज के भीग जाने पर मुआवजा अनाज की तुलाई कंप्यूटर कांटे से होनी चाहिए की मांग प्रमुख है ।
इस दौरान सतेंद्र चौधरी,राहुल चौधरी,निशांत चौधरी,राहुल कुंतल बोरपा,विपिन सिंह कुंतल,संकेत चौधरी,पोहप सिंह,राज कुमार,प्रशांत राजपूत, विपिन राजपूत,जीतू चौधरी,सुरजीत सिंह, केशव सिंह, माधव बघेल,शंकर ठाकुर, शुभम चौधरी,पवन कुमार, लक्ष्मण,ओमवीर,लोकेश,सौरव पचहारा,सोनिया पहलवान,राजवीर सिंह,अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।