मथुरा। जनपद की प्रसिद्ध फर्म श्री खंडेलवाल ट्रैक्टर सौंख रोड राधिका विहार के शोरूम में बीती रात्रि अज्ञात चोर ने हजारों रुपए की नगदी और चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। चोरी की घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।
कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में शोरूम के पार्टनर मुकेश खंडेलवाल ने बताया है कि शोरूम में पर निर्माण का कार्य चल रहा है। बीती रात्रि शोरूम के पीछे वाली साइड से रात्रि सवा बजे के लगभग एक अज्ञात चोर₹90 हजार रु की नगदी , चांदी के छोटे बड़े कई सिक्के चुरा कर ले गया है। शोरूम पर चौकीदार करीब 10 दिन से अस्वस्थ होने के कारण नहीं आ पा रहा। चोरी की इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है।