मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल महानगर की बैठक में संगठन को शहरी क्षेत्र में मजबूत बनाने के लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक में रालोद महानगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति ने कहा कि गोवर्धन बलदेव छाता मांट विधानसभा में हमारी पार्टी काफी मजबूत है परंतु मथुरा वृंदावन में स्थिति कमजोर है इसको लेकर हम सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मेहनत से कार्य करना होगा और बड़े स्तर पर लोगों को रालोद से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाना चाहिए।
राष्ट्रीय लोक दल महानगर की बैठक राधापुरम स्टेट कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में हुई जिसमें में विचार हुआ कि
मथुरा वृंदावन में राष्ट्रीय लोक दल का संगठन खड़ा होगा तो निश्चित रूप से महानगर मजबूत होगा। प्रत्येक वार्ड में जाकर पार्टी की रीति और नीति से अवगत कराया जाएगा और शीघ्र ही मथुरा वृंदावन में तैयार कर एक शक्तिशाली संगठन खड़ा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के हाथ मजबूत किए जाएंगे।
बैठक में दिलीप जैन अमित चौधरी विवेक बघेल सागर चतुर्वेदी गुड्डा पंडित कृष्ण अग्रवाल मिलन पाठक सोनू खान मुनेश शर्मा इमरान खान जिन्नी खान शाहिद सोहेल सुंटी कुरैशी मोहम्मद हाशिम पवन ठाकुर सिद्धार्थ चौधरी गोपाल सैनी करन जाटव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।