मथुरा। श्री अग्रबंधु सेवा मंडल का सप्तम स्थापना दिवस समारोह महाराजा अग्रसेन मार्ग पर अग्रवाटिका में नंदोत्सव एवं हंडा के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी के चित्रपट में मल्यापन कर एवं दीप प्रज्वलन से हुआ । संस्थापक चिराग अग्रवाल ने बताया कि संस्था को 7 वर्ष पूर्ण हो चुके है एवं संस्था की स्थापना से लेकर अब तक प्रत्येक माह मंडल द्वारा सेवा एवं सामाजिक धार्मिक सुचारू रूप से सक्रिय रूप से चल रहे है।
अध्यक्ष सोनू अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम नंदोत्सव के रूप में परिवार सहित एवं समाज के प्रमुख बंधुओ के साथ धूम धाम से मनाया गया है एवं साथ ही भंडा रे(हंडा) का आयोजन भी किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग जयंती प्रसाद अग्रवाल नगर निगम महापौर विनोद अग्रवाल भाजपा अध्यक्ष घनश्याम लोधी राजेंद्र हाथी वाले रोहित महामन नितिन अग्रवाल राहुल अग्रवाल कान्हा अग्रवाल सुभाष चंद्र सर्राफ हरिओम अग्रवाल कृष्ण मुरारी अग्रवाल पंडित योगेश दिवेदी हेमंत खंदौली बांकेलाल सर्राफ तरुण सेठ जगत अग्रवाल पार्थ गुप्ता राघव गर्ग अनुराग अग्रवाल गौरांग सिंघल रोहित एटा विनय सर्राफ विनोद अग्रवाल गोपाल गोयल अर्पित अग्रवाल दीपक सिंघल रजत गोयल विष्णु गर्ग लता अग्रवाल आशा अग्रवाल मीरा अग्रवाल प्रीति सर्राफ रूबी गोयल दिशा अग्रवाल आदि अग्रबंधु मौजूद रहे ।