मथुरा। महानगर में 4 सितं से मसानी लिंक रोड स्थित ओम पैराडाइज में भागवताचार्य इंद्रेश कुमार के मुखारविंद से श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा की शुरुआत भव्य शोभायात्रा के साथ की जायेगी। कलश यात्रा में 151 महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर चलेगी जो विश्राम बाजार स्थित यमुना पैलेस से प्रारंभ होगी और डीग गेट स्थित अंगूरी वाटिका पूर्ण होगी। इस भव्य शोभायात्रा का रास्ते भर पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया जायेगा जिसमे कथा प्रवक्ता इंद्रेश कुमार के साथ ब्रज के कई संत महात्मा एवं मंगल कलश लेकर महिलाएं शामिल होंगी। सलाहकार चौधरी मोहित अग्रवाल ने कथा के उद्देश्य के बारे में बताया कि लायंस क्लब द्वारा इस कथा को कराए जाने के कई सारे उद्देश्य है जिनमे से प्रमुख मथुरा वासियों को फ्री डायलेसिस की सुविधा प्रदान करना है। सचिव देवाशीष अग्रवाल ने बताया कि कथा के दौरान भक्तों को मंगला चरण, ध्रुव चरित्र, वामन अवतार, राम जन्म, कृष्ण जन्म, गोवर्धन पूजा, कृष्ण रुक्मिणी विवाह, सुदामा चरित्र इत्यादि कथाओं को श्रवण करने का लाभ भक्तों को प्राप्त होगा। भी ब्रज में की गई विभिन्न लीलाओं के बारे में भी जानकारी देना उनका प्रमुख उद्देश्य है। 8 सितंबर को साध्वी पूर्णिमा की भजन संध्या एवं 10 सितंबर को देश विदेश में ख्याति प्राप्त भजन गायक पंडित सुधीर व्यास की भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
5 सितंबर को प्रख्यात भजन गायक चित्र विचित्र की भजन संध्या का जिसके लिए मथुरा की सांसद हेमा मालिनी, जिलाधिकारी एवं विधायक आदि के साथ चर्चा जारी है साथ ही लोगों को धार्मिक उत्सव और आयोजन के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान सचिन चौधरी राघव मित्तल महेश गर्ग राहुल बंसल ईक्षित अग्रवाल अंकुर अग्रवाल हितेश बजाज सचिन खंडेलवाल लव गुप्ता कमल अग्रवाल आदि मौजूद थे ।