मथुरा। महानगर के डीग गेट क्षेत्र की नई बस्ती एवं मलिन बस्ती में भरभरा कर गिरे मकान के मलबे में दबकर तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों का हाल-चाल जानने के लिए कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अस्पताल पहुंचा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकेश धनगर और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सरकार से अनुरोध किया है कि वह मृत बालक के परिजनों को मुआवजा देने के साथ-साथ मकान का निर्माण कराये।
महानगर कांग्रेस कमेटी का एक शिष्ट मंडल ने अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय पहुंच कर घायलों का हाल-चाल जाना एवं अस्पताल प्रशासन से उनका समुचित इलाज कर जाने की अपील की। इस संबंध में विक्रम बाल्मीकि ने बताया कि उपरोक्त स्थल पर पूर्व में जो रेलवे की जमीन खाली करते वक्त बुलडोजर आदि चलाए गए उसमें पूर्व में निर्मित मकानो में दरारें आ गई तथा मकानो की जड़े हिल गई जिसमें ना तो रेलवे प्रशासन ने ना ही जिला प्रशासन ने कोई ध्यान दिया। इस दौरान अबरार कुरैशी जिलानी कादरी विपुल पाठक अप्रतिम सक्सेना संजय सक्सेना भूरा खान पूरन सिंह अनवर फारुकी राजू फारुकी प्रदीप सागर विवेक धनगर अनूप गौतम संतोष श्रीवास्तव दिलीप वर्मा विनय बंसल आशीष अग्रवाल आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।