लखनऊ । लम्बे समय से तमाम तरह के जोखिम और उत्पीड़न अत्याचार झेल रहे पत्रकारों के पक्ष में प्रदेश पुलिस मुखिया ने एक सराहनीय कदम उठाया हैं, उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर एडीजी कानून एवं व्यवस्था ने प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्त, एसएसपी, एसपी को पत्रकार एवं उनके परिवार से जुड़े बिंदुओं से सम्बंधित सवालों का एक पत्र 27 अगस्त को जारी कर दो दिन में उसका जबाब माँगा हैं ।
डीजीपी कार्यालय से यह आदेश प्रदेश के सभी एस एस पी जिले को किये गए है। पत्रकार संगठनो ने महानिदेशक प्रशांत कुमार के आदेश पर प्रसन्नता जाहिर की है।