मथुरा। विश्व हिंदू परिषद महानगर अंतर्गत गायत्री प्रखंड द्वारा रविवार को ज्ञान बाल मंदिरओम नगर चामुंडा कॉलोनी पर स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदू एकत्रीकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उमाकांत विभाग संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद द्वारा विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के उद्देश आज तक की यात्रा और आगामी योजनाओं से उपस्थित जनों को अवगत करवाया।
महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में हिंदुओं का एक जुट होने की आवश्यकता और न होनी कि स्थिति में आने वाली समस्याओं से उपस्थित अवगत करवाया।
प्रांत सह धर्म प्रसार प्रमुख मुकुंद दास महाराज ने उपस्थित जनों को अपनी ओजस्वी वाणी से जाग्रत करते हुए हिंदू मान बिंदुओं की रक्षा का प्रण दिलवाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमंती डॉली अग्रवाल शिक्षाविद द्वारा की गई।
धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष विपिन गुप्ता द्वारा एवं संचालन महानगर मंत्री गोकुलेश गौतम एड. द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर सह संयोजक वत्सल भाटिया संगठन मंत्री नरेंद्र विभाग मंत्री देवेंद्र प्रखंड संयोजक आकाश शर्मा सह संयोजक सन्नी ठाकुर टीटू वर्मा विष्णु चौहान आशीष शर्मा नमन पराशर रवि शर्मा अभिषेक राजकुमार आदि उपस्थित रहे।