राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/ मनोज वार्ष्णेय)। कासगंज से अछनेरा जानी बाली पैसेंजर गाड़ी में लगे इंजन का पावर खराब होने पर ट्रेन करीब दो घण्टे सोनई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सोमवार की सुबह करीब 5 बजे कासगंज से चलने बाली गाड़ी संख्या 05347 मथुरा अछनेरा पैसेंजर गाड़ी सुबह करीब 7:10 पर सोनई रेलवे स्टेशन पहुची इस दौरान गाड़ी का इंजन खराब होने के कारण ट्रेन करीब दो घण्टे सोनई स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को अन्य वाहनों से यात्रा करनी पड़ी। सोनई स्टेशन अधीक्षक आर एल मीणा ने घटना की जानकारी रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी जानकारी इसके उपरांत कासगंज से दूसरा इंजन लगवाकर 9 बजे गाड़ी को अपने गंतव्य स्थान पर रवाना किया गया।