मथुरा। रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की 43 वीं पुण्यतिथि कालिंदी ग्रीन स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में मनाई गई।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के चित्र पर पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि महान समाजवादी बीपी मंडल कमीशन (मण्डल कमीशन) का नाम तो लगभग सभी सुनते रहे हैं वही कमीशन है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र की नौकरियों में पिछड़े वर्ग का आरक्षण सुनिश्चित हुआ। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष पाल और वरिष्ठ सपा नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि बीपी मंडल यानी विदेश्नवरी प्रसाद मंडल की पुण्यतिथि है उन्हें पिछड़ा वर्ग के नायक के तौर पर याद किया जाता है। पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ अबरार हुसैन और यूथ ब्रिगेड के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विभोर गौतम ने कहा कि बीपी मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था ।
समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष मुन्ना मलिक पार्षद और लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष पवन चौधरी ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के पुरोधा बीपी मंडल ने पिछड़ों के आरक्षण के लिए जो अनुशंसा की थी उसी का परिणाम रहा कि आज देश में पिछड़ावाद की राजनीति को बल मिला।
इस मौके पर लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष कमरुद्दीन मलिक बाबा साहब वाहिनी के जिलाध्यक्ष सचिन पहलवान गगन रावत साबिर उस्मानी शाहरुख उस्मानी महेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे