मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने महानगर व आस पास के क्षेत्रौं में छापामार कार्यवाही करके खाद्य पदार्थ के नमूने एकत्र कर जांच को भेजें है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञान पाल सिंह ने महावन व सदर तहसील क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। महावन के राधे मोहन खीर मोहन वाले के प्रतिष्ठान से खीर मोहन सदर तहसील के मंडी चौराहा स्थित बिंदल स्वीट की दुकान से घेवर ट्रांसपोर्ट नगर चौक रोड श्री राम मिठाई वाला की दुकान से घेवर के नमूने लिए गए। वहीं अरूण राणा मोहर सिंह कुशवाहा ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महानगर के गोला पेटी एंड बेकर्स बीएसए रोड कृष्णा विहार का सघन निरीक्षण कर केक व पेस्ट्री के नमूने लिए।
सहायक आयुक्त (खाद्य) धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आम नागरिकों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को स्वच्छ व गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए कार्यवाही की जा रही है। चैकिंग टीम में गजराज सिंह भारत सिंह धर्मेन्द्र सिंह जितेन्द्र सिंह रामनरेश आदि शामिल रहे