मथुरा । उप शिक्षा निदेशक/ डायट प्राचार्य द्वारा जनपद के समस्त परिषदीय शिक्षकों शिक्षा मित्रों,अनुदेशकों की 22 फरवरी 2021 को परीक्षा सम्पन्न कराए जाने हेतु शासनादेश के नियमों के विरूद्ध अपने कार्यालय से कार्यवृत आदेश जारी किया है वो पूर्णत: शासनादेश के नियमों का पूर्णतः उल्लंघन है तथा इस परीक्षा के आदेश से शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त हो गया है। यूटा का इस बारे में कहना है कि इस आदेश से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे डायट प्राचार्य शिक्षकों के सम्मान की परीक्षा लेना चाह रहे हों व इस परीक्षा के परिणाम से शिक्षकों में आपस में ही एक दूसरे के प्रति हीनभावना आएगी जिससे समाज में भी गलत संदेश जाएगा।
उपरोक्त प्रकरण की समस्त समस्या को ध्यान में रखते हुए यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज सीडीओ से मुलाकात कर शासनादेश के विरुद्ध आयोजित होने जा रही परीक्षा के संबन्ध में उन्हें बिंदु बार अवगत कराया जिस पर सीडीओ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डायट प्राचार्य को फोन कर व पत्र जारी करके शासनादेश के विरुद्ध आयोजित की जा रही परीक्षा को निरस्त करने या स्वैच्छिक करने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर यूटा प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष अंशुल गौतम, प्रशान्त सारस्वत, जतिन, कृष्ण माधव अग्रवाल, पवन चौधरी, मनीष पटेल, वीर सिंह, पवन सिंह, योगेश भारद्वाज, नेत्रपाल सिंह निमोरिया सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।