राया , (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय) गरीब असहाय लोगो की सेवा करना पुण्य कार्य है नारायण सेवा के समान है। उक्त विचार समाजसेवी संस्था श्री रोटी बैंक मुरलीवाला के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने व्यक्त किये। संस्था द्वारा ठंड में फुटपाथ पर सोने बाले गरीब बेसहारा लोगो के लिए राया के रेलवे स्टेशन सड़क सहारे और मथुरा में काली मंदिर केंट रेलवे स्टेशन धौली प्याऊ क्षेत्र में गर्म कपड़े कम्बल भोजन जूते मौजे आदि समान वितरित किये।
संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य है कि कोई गरीब आदमी भूखे पेट न सोये जिसको लेकर काफी समय से इस कार्य मे गरीब लोगों के लिए भोजन कपड़े आदि की सेवा करती आ रही है। इस दौरान हरेंद्र सोनी कृष्णकुमार हिंडोल तनुज गर्ग पवन हिंडोल पवन सोनी मोहित हिंडोल रामू शुक्ला सोनू गौड़ राजेन्द्र सिंह सुशील कुमार अरुण सर्वेश गर्ग आदि मौजूद रहे।