मथुरा। आध्यात्मिक भक्ति ज्ञान केंद्र व्यास गली नं 6 आनंदपुरी बीएसए कॉलेज के पास मथुरा से नि:शुल्क शुरु संगीत कला गायन वादन व श्रीमद्भागवत का संपूर्ण ज्ञान अर्जित कर किशोरी अंजनी ने छोटी सी उम्र में श्रीमद्भागवत प्रवक्ता बनके अपने मधुर वाणी से सारी जनता का मन मोह लिया।
भक्ति में सराबोर सातवें दिन सब को खूब रुलाया स्वयं भी प्रभु की याद कर जी भर के अश्रु गंगा बहाई। अपनी मेहनत गुरु जी के बताये अनुसार अपने माता पिता गुरु व देश का नाम रोशन किया। अपार सफलता प्राप्त कर खुशिया की उमंग लिये अपने गुरु जी व्यास देवी चरन शास्त्री महाराज के चरणों में पुष्प अर्पित कर भगवान् श्री राम दरवार की प्रतिमा वस्त्र आभूषण मिष्ठान आदि से गुरुजी का स्वागत किया।