बमुश्किल पंचायत कर्मचारियों ने सांड को पकड़कर जंगल मे छोड़ा
राया ( राजपथ मथुरा व्यूरो/ मनोज वार्ष्णेय ) कस्वा राया के शिवपुरी मोहल्ला गणेशबाग में शनिवार रात्रि एक वृद्ध की सांड के हमला कर देने से दर्दनाक मौत होने की घटना प्रकाश में आई है। आज सुबह नगर पंचायत कर्मचारियों ने बमुश्किल उस आतंकी सांड को पकड़कर जंगल मे छुड़वाया। शनिवार की रात्रि शिवपुरी निवासी कैलाश चन्द्र उर्फ गटुआ मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करता है। रात्रि को वह घर के बाहर बैठे हुए थे। अचानक एक सांड ने उन पर हमला बोल दिया । जब तक लोग उसको बचा पाते तब तक सांड ने कैलाश की जान ले ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गयी और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। आज रविवार को लोगो मे आतंक का पर्याय बन चुके सांड को पकड़ने के लिए नगर पंचायत कर्मियों की टीम ने लोगो के सहयोग से बमुश्किल पकड़कर जंगल मे छुड़वाया।
आवारा घूम रहे सांडो को पकड़ने का चलेगा अभियान: राजकुमार
कस्वा में खुले में घूम रहे लोगो मे आतंक का पर्याय बन चुके सांड के हमले में एक वर्ष पूर्व भी रेतिया बाजार राम मंदिर के समीप फल विक्रेता निनुआ पुत्र मूलचंद निवासी राया की मौत हो चुकी है। नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जल्दी ही अभियान चलाकर कस्वे में घूम रहे आवारा सांडो को पकड़कर जंगल मे छुड़वाया जायेगा।