राधाकुंड। बंगाली मंहत केशव दास और कस्बा के लोगों के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही हैं। प्राचीन कुंड के घाट पर राधाकुंड कस्बा के लोगों ने पंचायत बुलाई, पंचायत में सामूहिक रूप से बंगाली महंत की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की रणनीति बनाते हुए, डीएम से महंत के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए महंत का प्रतीकात्मक पुतला चप्पलों से पीटकर दहन किया।
राधाकुंड में बंगाली महंत केशव दास का पुतला दहन करते आक्रोशित लोग। [/caption]
शनिवार को राधाकुंड सब्जी मंडी गोपाल घाट पर चेयरमैन रामफल मुंशी ने ग्रामीणों की पंचायत बुलाई। पंचायत में बंगाली महंत केशव दास द्वारा नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे राधारानी कुंड के सौंदर्यीकरण में बाधा उत्पन्न के मामले में चर्चा की। इस पंचायत में कस्बा के लोगों ने सामूहिक रूप से केशव दास द्वारा संचालित अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की सहमति जताई। अशोक गोस्वामी ने कहा कि केशव दास के संरक्षण अवैध गतिविधियों फल फूल रही है। इसके पास अराजक तत्वों का आवागमन रहता है। सभासद दिनेश दुवे, खेलन गौड़ ने बताया कि केशव दास साधुवेश में बांग्लादेशियों को सरंक्षण दे रहा है। कुंड के आस पास जमीनों पर कब्जे कर बड़ी बड़ी इमारतें अवैध रूप से खड़ी कर दीं है। इससे राधारानी कुंड का अस्तित्व खतरे में है। नगर पंचायत राधारानी कुंड के सौंदर्यीकरण करा रही है। इसमें केशव दास अवरोध उत्पन्न कर रहा है। लोगों ने पुतला दहन कर केशव दास का विरोध किया है। इस दौरान हीरा पटेल, हरी शंकर शुक्ला, गोकलेश जोशी, मुरारी गोस्वामी, पूरन वघेल, सुरेश चंद्र गौड़, श्याम सुंदर मिश्र, सभासद राजा राम वघेल,, कन्हैया, ब्रज किशोर पंडित, दिगंबर चौधरी, महेंद्र गोस्वामी, गोविंद गोस्वामी, चंचल बौहरे, रामकिशोर गोस्वामी आदि मौजूद रहे।