परवेज़ अहमद
मथुरा । नवागत जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग मथुरा जेल में बंदी सुधार अभियान को तेज गति देने में लगे हुए हैं वह चाहते हैं कि हर कैदी अपराध छोड़े और हुनरमन्द बने ताकि बाहर जाकर वह अपना कार्य शुरू कर सकें। उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर बहनों से अपील करते हुए कहा कि बहनें भाईयों की कलाई पर राखी बांधते समय उनसे यह वचन जरूर लें कि अब वह अपराध को पूरी तरह छोड़ कर मेहनतकश इंसान बनेंगे ।
बताते चले कि मथुरा जिला जेल में इस वक्त करीब 14 00 कैदी हैं जिनमें करीब तीन दर्जन से अधिक महिलाएं भी शामिल है। जेल में काफी समय से सुधार को लेकर कार्य चल रहा है यहां विभिन्न कार्यों की ट्रेनिंग कैदियों को दी जा रही है जब से नवागत जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग ने यहां का चार्ज लिया है तभी से वह सुधारो को और गति देने में लगे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि जेल में इस वक्त काफी टेक्निकल कार्यों की ट्रेनिंग कैदियों को दी जा रही है जिनमें एलईडी बल्ब बनाना पोशाक कपड़ा साड़ी बनाने के अलावा फूलों से गुलाल व राखी शामिल है जिसकी ट्रेनिंग लगातार चल रही है । जेल में बनने वाले यह सामान मार्केट में भी बिकने लगे हैं और लोग इन्हें पसंद भी कर रहे हैं । वह चाहते हैं कि जेल से जो भी कैदी छूट कर जाए तो वह किसी का मोहताज न रहे और अपराध से पूरी तरह दूर हो जाए जब उसके पास काम होगा तो वह मेहनत कर कुछ तो कमायेगा जब कोई हुनर नहीं होगा तो वह अपराध करेगा इसलिए वह यही चाहते हैं की जेल से छूटने के बाद हर कैदी के पास हुनर हो ताकि वह बाहर जाकर अपना कारोबार कर सके और अपराध से पूरी तरह तौबा कर ले । उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने आने वाली बहनों से अपील करते हुए कहा कि बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधते वक्त उनसे यह वचन लें कि भाई अब अपराध नहीं करेंगे ।