मथुरा। जनपद के बड़े वकीलों में गिने जाने वाले दीवानी के मामलो के अधिवक्ता अजय सिंह के पिता दरियाव सिंह जिज्ञासु एडवोकेट का रविवार को स्वर्गवास हो गया है। 88 वर्ष के थे वर्तमान में शांति नगर महौली रोड पर रह रहे थे। स्व. जिज्ञासु करीब चार दशक पहले अधिवक्ता के साथ-साथ पत्रकारिता में भी अपनी पहचान रखते थे। स्व. जिज्ञासु जिले के वरिष्ठ दीवानी के अधिवक्ता अजय सिंह एडवोकेट के पिता थे तथा उनके दो अन्य पुत्र भी मथुरा में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं विजय सिंह एवं प्रेम कुमार। 2 वर्ष पूर्व उनकी धर्मपत्नी का भी निधन हुआ था। उनके निधन से ब्रज क्षेत्र के साहित्य पत्रकारिता एवं न्याय क्षेत्र में क्षति हुई है।
वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता पवन चतुर्वेदी ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि बाबूजी एक दम पूर्ण स्वस्थ्य थे , प्रतीत होता है कि उनको आज अपने गोलोकधाम प्रस्थान का आभाष था। आज दुपहर उनका अंतिम संस्कार ध्रुव घाट पर किया जायेगा। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एवं महासचिव पवन नवरत्न ने वयोवृद्ध जिज्ञासु जी को समाज का सजग प्रहरी बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की हैं।