गोवर्धन । गिरिराज पर्वत पर शौच करने के उपरांत शौच को जबरन उठवाते युवक का वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट ब्रजवासी युवा संगठन की आईडी पर वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो से गिरिराज भक्तों की आस्था पर गहरे चोट पहुंची। वहीं जिम्मेदारों ने वायरल वीडियो पर कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा है।
गौरतलब है कि गोवर्धन गिरिराज पर्वत पर परिक्रमा के दौरान बाहरी श्रद्धालु अनजाने में शौच करने लगा। इसी दौरान एक स्थानीय युवक वहां पहुंचा, श्रद्धालु को शौच करते देख, भड़क उठा, श्रद्धालु को खरी खोटी सुनाई। इसके बाद उससे शौच उठवाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर ब्रजवासी युवा संगठन के नाम से संचालित फेसबुक अकाउंट पर वीडियो अपलोड कर वायरल कर दिए। गिरिराज पर्वत पर जाने अंजाने में शौच करते श्रद्धालु के वीडियो वायरल करने से लोगों की आस्था पर चोट पहुंची है। सनातन धर्मावलंबियों ने बताया कि गिरिराज पर्वत करोड़ों भक्तों के आस्था का केंद्र है, यहां साल में करोड़ों भक्त गिरिराज परिक्रमा के लिए आते हैं, शौच करना निंदनीय पाप है। अगर किसी ने अनजाने में किया है तो, उसे समझाकर छोड़ देना चाहिए था, इस तरह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर खुद पाप किया है, चूंकि वायरल वीडियो को कितने लोगों ने देखा है, जिन्होंने देखा है, उनकी आस्था धूमिल हुई है।