मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त डा. गौरी शंकर का स्थानान्तरण शासन ने हमीरपुर कर दिया है। उनके स्थान पर धीरेन्द्र प्रताप सिंह को मथुरा में सहायक आयुक्त पद पर तैनात किया गया है। धीरेन्द्र वर्तमान में प्रतापगढ़ में तैनात हैं। अलावा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी का भी स्थानान्तरण कौशांबी हुआ है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी अब सहारनपुर से स्थानान्तरित होकर आ रहे ज्ञान पाल सिंह संभालेंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवराज सिंह को भदोही, एसएस निरंजन को वाराणसी भेजा गया है। गौतम बुद्धनगर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनरेश, इटावा से मोहर सिंह कुशवाह यहां आ रहे हैं। बता दें शासन ने काफी संख्या में अधिकारियों के स्थानान्तरण किए हैं। मथुरा में तैनाती के दौरान डा. गौरी शंकर काफी चर्चा में रहे है।