गोवर्धन। गिरिराज नगरी में फन फेयर मेला का शुभारंभ पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के मनोरंजन के लिए की गई है। सोमवार को शुभारम्भ गोवर्धन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा देवी और महंत सियारामदास बाबा द्वारा फीता काटकर किया गया। फन फेयर मेला 25 जून से प्रारंभ होकर अगस्त माह तक चलेगा। महंत सियाराम बाबा ने मेला आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों के खेल कूद और मनोरंजन के उद्देश्य से लगाया गया यह मेला खुशियां बटोरेगा।
क्षेत्र में बच्चों के मनोरंजन के साधनों की कमी है ऐसे में यह मेला एक अच्छी पहल है । मेले में बड़े-बड़े झूले सर्कस भूत घर आदि आइटम लगाए गए हैं साथ ही खाने-पीने की स्टाल भी सजाई गई है । कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नितिन जैन द्वारा बताया गया कि बच्चों के मनोरंजन के उद्देश्य से इस फन फेयर मेला लगाया गया है जिसमें क्षेत्र के बच्चे, महिलाओं व श्रद्धालुओं के लिए सर्कस में झूले, भूत घर, खाने पीने की स्टॉल और बच्चों के खेल खिलौनों की स्टॉल लगाई गई है। यह मेला लगातार 2 महीना तक चलेगा ।
इस अवसर पर संदीप कौशिक मेला सुरेश शर्मा मोटर वाले गोपाल भूरा भाई आशीष जैन आदि मौजूद रहे।