मथुरा। देश भर के साथ आज मथुरा जनपद में भी योग दिवस बृजवासियों ने बड़ी हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया। योग करने में उनके साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सांसद हेमा मालिनी कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण आगरा मंडल की कमिश्नर ऋतु महेश्वरी डीएम एस एसपी सहित विशिष्ट जनों ने प्रमुख भूमिका निभाई।
योग का मुख्य कार्यक्रम महानगर के गणेशरा स्टेडियम में हुआ। इसके अलावा आम नागरिकों ने अपने-अपने घरों और सोसायटी कॉलोनी में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया। शुक्रवार प्रात 6:00 बजे से ही बृजवासी सामूहिक योग करने करने में जुट गए। गणेशरा स्टेडियम में तो योग करने वालों की भारी भीड़ रही। बड़ी संख्या में लोगों को वहां बैठने का स्थान नहीं मिला तो वह लोग अपने स्थान पर ही योग करने के लिए प्रस्थान कर गए।
गणेशरा स्टेडियम में जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त शशांक चौधरी सहित जनपद के अधिकांश प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।