मनोज वार्ष्णेय
राया । कस्वा राया के बलदेब रोड स्थित रावण टीला के समीप एक वृद्ध ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी होने पर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस भी घटनास्थल पर पहुच गयी । पुलिस ने लोगो के सहयोग से वृद्ध को तालाब से बाहर निकलवाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
गांव सियरा निवासी ज्वाला प्रसाद (65) पुत्र लोकमन आज सुबह अपने घर से दुकान खोलने के लिए आया था। बलदेव रोड पर वह लकड़ी के खोखे बनाने का कार्य करता है । जिसके चार पुत्र है जिनकी शादी हो चुकी है। अज्ञात कारणों को लेकर उसने पोखर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
पुलिस को पोखर के पास से उसका थैला मिला है। जिसमे उसके खाने का टिफिन दुकान की चाभी और आधारकार्ड मिला है घटना की जानकारी होते ही पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा अरविंद शर्मा डॉ वेदांत शर्मा सभासद अमित अग्रवाल नितेश पाठक और म्रतक के परिजन व ग्रामीण भी आ गए। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।