मथुरा । जेसीआई मथुरा कालिंदी द्वारा सैल्यूट टू साइलेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत अग्नि शामक विभाग पर जाकर मुख्य अग्नि शामक अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ,लीडिंग फायर मेन दुर्गा प्रसाद , फायर सर्विस ड्राइवर सत्यवीर सिंह,फायर मेन विवेक सारस्वत व देवेंद्र सिंह का स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिताली फौजदार ने किया व बताया की फायर विभाग कर्मचारी वास्तविक अभिनेता हैं जो की बिना किसी भी अभिलाषा के अपने काम में तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष ममता अग्रवाल कोषाध्यक्ष अंजलि खंडेलवाल,ज्योति मित्तल,निमिषा अग्रवाल,साधना भार्गव,निधि शर्मा उपस्थित रहीं ।