मथुरा । जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में टीमों ने अभियान चलाकर करीब 50 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। कार्रवाई से गड़बड़ी करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर संजय कुमार जैन ने अधीनस्थों को बिजली सप्लाई मेनटेन रखने के साथ राजस्व वसूली बढ़ाने एवं बिजली चोरी रोकने के निर्देश दिए। इसी क्रम में धनौता बिजलीघर के भीकागढ़ी क्षेत्र में जेई रोहित वर्मा ने टीम सहित चेकिंग की और नौ स्थानों पर चोरी पकड़ी। करीब 15 किलोवाट लोड मिला। एसडीओ चौमुहां शुभम अग्रवाल के निर्देशन में काजरौंठ बिजलीघर क्षेत्र के गांव पीरपुर में जेई अनूप कुमार ने छह स्थानों पर चोरी के मामले पकड़े। एसडीओ गोवर्धन देवेन्द्र तिवारी के निर्देशन में गोवर्धन जेई महेश कुमार ने गांठौली क्षेत्र में नौ स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। बरसाना के नंदगांव क्षेत्र में जेई सुधीर पटेल ने पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग की और 13 स्थानों पर चोरी पकड़ी। जेई पलसों विनीत कुमार शुक्ला ने नीमगांव क्षेत्र में 10 जगह गड़बड़ी पकड़ी।
एसडीओ बरसाना राहुल चौरसिया के अनुसार चेकिंग अभियान जारी रहेगा। बिजली थाने में इंजीनियरों ने रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दे दी है। टीमों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में चलाए गए अभियान से गड़बड़ी करने वालों में अफरा-तफरी मची रही। देहात एसई प्रभाकर पांडेय के अनुसार टीमों द्वारा कार्रवाई की गई है।