अजय शर्मा
मथुरा । लोकसभा सीट पर अब तक हुई गिनती के मुताबिक हेमा मालिनी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश धनगर से 2,22,273 वोटो से आगे चल रही है। हेमा मालिनी को 361165 वोट जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर को 138892 वोट, बसपा प्रत्याशी सुरेश सिंह को 127508 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी भानु प्रताप को 11991 वोट हासिल हुए हैं।