मथुरा। महानगर के प्रमुख शिव मंदिर श्री रंगेश्वर महादेव में रविवार को राजराजेश्वरी महामाई मां रंगेश्वरी देवी का विभिन्न द्रव्य द्वारा अभिषेक किया गया वही नौका विहार देख मंदिर में मौजूद सैंकड़ों श्रद्धालुओं मोहित हो गए । इस अवसर पर हुई भजन संध्या से सभी भाव विभोर हो उठे। परमपिता परमेश्वर श्री रंगेश्वर महादेव की प्रतिमा के समक्ष शीतल जल से भरे अप्राकृतिक कुंड में महामाई के भक्त कन्हैया लाल अग्रवाल ने मां को नौका विहार कराया।
ज्येष्ठ माह की तीव्र तपिश से शीतलता प्रदान करने हेतु रविवार 2 जून को राजराजेश्वरी महामाई मां रंगेश्वरी का ज्येष्ठाभिषेक सहस्त्र धाराओं के साथ विभिन्न द्रव्य गुलाब जल गंगाजल यमुना जल केवड़ा जल खसजल पुष्पजल के भरे हुए कलश द्वारा माईदास अशोक कुमार गुप्ता द्वारा वेद मत्रों की मंत्र ध्वनि के मध्य आचार्यौं के पावन सानिध्य में किया गया।
महामाई का सुंदर श्रंगार भव्य फूल बंगला के मध्य शाम को नौका बिहार भजन संध्या का कार्यक्रम रंगेश्वर मंदिर प्रांगण में हुआ। नौका में विराजमान मां रंगेश्वरी भगवान रंगेश्वर भोलेनाथ की छटा एवं नौका की सजावट अनुपम देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम आयोजक कन्हैया लाल अग्रवाल (स्वीटी) द्वारा सभी भक्तों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था में प्रदीप अग्रवाल (श्री ग्रुप) आनंद कसेरे दिनेश बीमा अमरनाथ गोयल राजेश चौधरी दीपक रूहेरा श्याम अग्रवाल अनिल महावन निकुंज महावन सुनील सीए दिनेश नीरज शोभित अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।